दूसरे बस ऑपरेटरों ने कहा-ऑफर दे रहे हैं तो सब्सिडी क्यों ले रहे हैं
इंदौर। बसों में यात्रियों को लाने के लिए एआईसीटीएसएल से अटैच चार्टर्ड बस कंपनी ने एक तरफ की यात्रा के बाद दूसरी ओर से यात्रा करने पर फ्री टिकट देने की स्कीम शुरू कर दी है। बाकायदा इसके पर्चे भी बस स्टैंड पर बांटे जा रहे हैं, लेकिन दूसरे निजी बस ऑपरेटरों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि ये नियम विरुद्ध है। अगर चार्टर्ड बस यात्रियों का फायदा चाहती है तो सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी छोड़ दे।
बस स्टैंडों पर चार्टर्ड बस कंपनी द्वारा यात्रियों को पर्चे बांटे जा रहे हैं। पर्चेे में नेमावर रूट पर संचालित होने वाली बसों में यात्रियों को एक खास ऑफर दिया जा रहा है। इसमें हरदा-इंदौर-हरदा, नेमावर-इंदौर-नेमावर, खातेगांव-इंदौर-खातेगांव और कन्नौद-इंदौर-कन्नौद की बसों के लिए रिटर्न टिकट का ऑफर दिया जा रहा है। अगर कोई यात्री इन शहरों से आता है या इंदौर से यात्रा शुरू कर उसी दिन वापस लौटता है तो उसे फ्री टिकट ऑफर किया जा रहा है। हरदा, नेमावर, खातेगांव और कन्नौद से बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने इंदौर आते हैं और कई व्यापारी भी इंदौर से ही खरीदारी करते हैं। ऐसे ही लोगों को चार्टर्ड कंपनी द्वारा लुभाया जा रहा है, लेकिन निजी बस ऑपरेटर इससे नाराज हैं और उन्होंने इसे सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन बताया है। नेमावर रूट पर बसें चलाने वाले बस ऑपरेटरों का कहना है कि इससे तो उनका धंधा मारा ही जाएगा। यूं भी कोरोना काल में जैसे-तैसे बसें चल रही हैं और ऊपर से एआईसीटीएसएल से अटैच चार्टर्ड बस कंपनी द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही है। बस ऑपरेटर इसकी शिकायत करने की तैयारी भी कर रहे हैं। बहरहाल कुछ भी हो, निजी बस ऑपरेटर और एआईसीटीएसएल की बसों में काम्पीटिशन का फायदा यात्रियों को मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved