img-fluid

बिना परमिट दौड़ रही थी एआईसीटीएसएल की बस, जब्त

June 30, 2022

  • पीथमपुर मार्ग पर की बसों की चेकिंग तीन बिना परमिट बसों को जब्त किया

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध चल रही बसों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज पीथमपुर मार्ग पर बसों की चेकिंग की। इस दौरान यहां अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की एक बस बिना परमिट पाई गई। यह देख अधिकारी खुद हैरान थे, क्योंकि इन बसों का संचालन खुद जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया जाता है। इसके साथ ही दो अन्य बसों को भी बिना परमिट पाए जाने पर जब्त किया गया।


सिमरोल घाट पर हुए बस हादसे के बाद से परिवहन आयुक्त के आदेश पर परिवहन विभाग रोजाना बसों की चेकिंग कर रहा है। इसी क्रम में आज टीम द्वारा इंदौर-पीथमपुर मार्ग पर आईआईएम के पास बसों की जांच शुरू की गई। आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान पीथमपुर इंडोरामा से इंदौर आ रही एआईसीटीएसएल की बस (एमपी-09-एफए-9044) को जांच के लिए रोका गया। दस्तावेज मांगने पर सामने आया कि बस के पास परमिट ही नहीं है। बस को तुरंत जब्त किया गया, वहीं दो अन्य बसें एमपी-09 एफ 5662 और एमएच-01-एआई-8263 के पास भी परमिट नहीं पाया गया। इस पर तुरंत सभी बसों को जब्त कर नायता मुंडला स्थित आरटीओ ऑफिस भेजा गया। आरटीओ ने बताया कि बसों की जांच का अभियान जारी रहेगा।

Share:

मुजफ्फरपुर में उगाए जा रहे 'शुगर फ्री' आम! जानिए अमेरिकन ब्यूटी मैंगो की खासियत

Thu Jun 30 , 2022
मुजफ्फरपुर: वैसे तो मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए देश-दुनिया में खूब मशहूर है. लेकिन, इन दिनों मुजफ्फरपुर की चर्चा लीची के साथ-साथ यहां उगने वाले शुगर फ्री आम की वजह से भी खूब हो रही है. दरअसल गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved