चेन्नई। अन्नाद्रमुक ( एआईएडीएमके या ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) ने सोमवार को पार्टी के 16 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया। इन नेताओं ने पार्टी की पूर्व नेता वीके शशिकला के साथ बातचीत की थी।
Tamil Nadu: AIADMK expels 16 party functionaries who interacted with former party leader VK Sasikala; it also expels Spokesperson V Pugazhendi for anti-party activities
The action follows a resolution to take action against party workers who spoke to Sasikala
— ANI (@ANI) June 14, 2021
अन्नाद्रमुक ने प्रवक्ता वी पुगाझेंदी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर कर दिया। इसके साथ ही पार्टी की ओर से जारी एक बयान में अन्नाद्रमुक ने शशिकला की पार्टी कैडर से हुई फोन वार्ता को ‘ड्रामा’ करार दिया। इसने कहा कि पार्टी कभी भी एक परिवार की इच्छाओं के लिए खुद को बर्बाद नहीं करेगी। पार्टी ने कहा कि शशिकला से बात करने वाले हर कार्यकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved