चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) Chennai Municipality में शहरी निकायों के लिए 19 फरवरी को चुनाव होने हैं। इस बीच सभी पार्टियां इन चुनावों के जरिए दमखम दिखाने की कोशिश में हैं। इन चुनावों में एक बड़ा दिलचस्प मुकाबला पूर्व में दो सहयोगी पार्टियों- एआईएडीएमके (AIADMK) और भाजपा (BJP) के बीच होने वाला है।
दरअसल, चेन्नई निगम में दोनों ही पार्टियों ने चुनाव के लिए ट्रांसजेंडर महिलाओं (Transgender Women) को उम्मीदवार (Candidates) बनाया है। दोनों ही पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखते हुए इस बार अलग-अलग किस्मत आजमाने का फैसला किया है। एआईएडीएमके की तरफ से उम्मीदवार बनाई गईं जयदेवी ने कहा कि अगर वे चुनाव में जीतकर आती हैं, तो वे लोगों के लिए यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी कि उनका वॉर्ड दूसरों के लिए उदाहरण होगा।
उधर भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाई गईं राजम्मा ने कहा कि अगर वे चुनाव में जीत हासिल करती हैं, तो यह उनके समुदाय के लिए एक उदाहरण होगा। उन्होंने कहा, “मैं अपने क्षेत्र के लोगों की पीने के पानी की समस्या, ड्रेनेज और बाकी सभी दिक्कतों को दूर करुंगी।”
चुनाव आयोग ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जनवरी से 4 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान प्रक्रिया 24 फरवरी तक पूरी हो जाएगी और नवनिर्वाचित सदस्य 2 मार्च को कार्यभार ग्रहण करेंगे और अपनी पहली बैठक करेंगे।निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पार्षद प्रत्यक्ष रूप से चुने जाएंगे, जबकि निगमों में महापौर, उप महापौर और नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाएंगे। आयोग चार मार्च को निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव कराएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved