img-fluid

Bigg Boss 18 में होगा AI का इस्तेमाल, भारत की पहली AI इन्फ्लुएंसर को अप्रोच

September 20, 2024

मुंबई। सलमान खान (salman khan) का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये शो 5 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, इस बार शो फ्यूचर और टाइम पर आधारित होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर (AI influencer) को अप्रोच किया है। इस इन्फ्लुएंसर का नाम नैना द एआई सुपरस्टार है।

शो में क्या करेंगी नैना?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि नैना, शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी या फिर मेकर्स के साथ मिलकर गेम को और रोचक बनाएंगी।



नैना का रिएक्शन
अभी तक मेकर्स ने तो एआई इन्फ्लुएंसर के ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन नैना ने रिएक्शन दे दिया है। नैना ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सच में? ये बात तो मुझे भी नहीं पता थी।’

कौन हैं नैना?
नैना, वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। अवतार मेटा लैब्स (AML) की एआई प्रोफेशनल टीम ने साल 2022 में नैना को बनाया था। नैना इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.96 लाख फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक फैशन मॉडल बताती हैं। नैना की कहानी ये है कि वह 20 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के झांसी शहर की रहने वाली हैं। वह एक्ट्रेस बनने के लिए हाल ही में मुंबई शिफ्ट हुई हैं।

Share:

यूक्रेन ने रूस के मिसाइल और हथियारों के भंड़ार पर किया हमला, भूकंप जैसे दहला क्षेत्र

Fri Sep 20 , 2024
मॉस्को। रूस (Russia) के टवेर क्षेत्र (Tver region) में बुधवार को बड़े स्तर पर यूक्रेन (Ukraine) की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं। ये हमले बहुत उच्च स्तर के थे, जो रूस के मिसाइल और हथियारों के भंडार (Missile and weapons stores) को निशाना बनाकर किए गए। हमलों के बाद लगी आग के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved