img-fluid

चीन के युवक से AI गर्लफ्रेंड ने लूटे 24 लाख रुपये, कहा- बिजनेस शुरू करना है, मदद कीजिए

  • February 27, 2025

    नई दिल्ली । चीन के शंघाई(Shanghai of China) में एक व्यक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) द्वारा बनाई गई गर्लफ्रेंड(Girlfriends) से ऑनलाइन ठगी (online fraud)का शिकार हो गया। इसी एआई गर्लफ्रेंड के चलते उस शख्स ने करीब 200,000 युआन (लगभग 24 लाख रुपये) गंवा दिए। यह मामला बुधवार को चीन की सरकारी मीडिया द्वारा उजागर किया गया।

    कैसे हुआ धोखा?

    चीनी सरकारी चैनल CCTV के अनुसार, ठगों ने जनरेटिव AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके एक नकली महिला “मिस जियाओ” का असली दिखने वाला वीडियो और तस्वीरें तैयार कीं। इसके बाद, उन्होंने एक व्यक्ति को यकीन दिलाया कि वह ऑनलाइन रिश्ते में है।


    धोखेबाजों ने पीड़ित से पैसे ठगने के लिए कई बहाने बनाए। जैसे मुझे बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत है, रिश्तेदार के इलाज के लिए आर्थिक मदद चाहिए आदि। पीड़ित शख्स ने बिना वास्तविक मुलाकात किए लगभग 200,000 युआन कथित प्रेमिका के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

    नकली पहचान और मेडिकल रिपोर्ट भी बनाई

    रिपोर्ट के अनुसार, ठगों ने फर्जी पहचान पत्र और मेडिकल दस्तावेज भी तैयार किए, ताकि पीड़ित को झांसे में रखा जा सके। पूरी धोखाधड़ी एक संगठित गिरोह द्वारा चलाई गई, जिसने AI से बनाए वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से भरोसा हासिल किया। CCTV द्वारा जारी वीडियो में एक महिला को पेंटिंग पैलेट के साथ पोज देते हुए और शहर की सड़कों पर खड़े हुए दिखाया गया, जो पूरी तरह से AI द्वारा तैयार की गई थी।

    AI-जेनरेटेड टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी महीने, सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भी चेतावनी जारी की थी कि रोमांस से जुड़े ऑनलाइन स्कैम अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतनी चाहिए और बिना मिले किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होना चाहिए। AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना आवश्यक है।

    Share:

    Bbirthday Party : ओरी के धक्‍के से गिरते-गिरते बचीं उर्वशी रौतेला, वीडियो वायरल

    Thu Feb 27 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया। उनकी बर्थ डे पार्टी (Birthday Party) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी (Urvashi Rautela) और ओरी नजर आ रहे हैं। ओरी उर्वशी के साथ डांस कर रहे हैं। डांस करते-करते ओरी उर्वशी को धक्का देते हैं। ओरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved