img-fluid

MP के यूनिवर्सिटी में शुरू होगा AI कोर्स, जानें क्या होगी फीस?

August 26, 2024

भोपाल: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का लगातार दिनचर्या में बढ़ रहे उपयोग की वजह से अब इसे पाठ्यक्रम (Syllabus) में भी शामिल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) के साथ-साथ 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालय (Government Autonomous Colleges) में इसे शामिल किया जा रहा है. फिलहाल एआई के दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं.


मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम से दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में इस कोर्स को कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह पाठ्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है. इसमें विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए एक परीक्षा भी देना होगी.

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनका पाठ्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थियों को 1000 रुपये कौशल मनी भी जमा करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दैनिक जीवन में भी एआई का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पाठ्यक्रम के जरिए रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे. इस पाठ्यक्रम का समय 90 घंटे का रखा गया है. विद्यार्थियों को दोनों में से एक पाठ्यक्रम का चयन करना पड़ेगा.

Share:

CM मोहन यादव ने कहा- 'जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, ये नहीं चलेगा'

Mon Aug 26 , 2024
डेस्क: मध्य प्रदेश में आज धूमधाम से श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर पूरे राज्य में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम को राज्य के सीएम मोहन यादव ने भी संबोधित किया है. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि रहीन, रसखान यहां की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved