• img-fluid

    अहोई अष्टमी: संतान की प्रगति व लंबी उम्र के लिए रखा जाता है ये व्रत, देखें इस बार कब पड़ रहा है

  • October 26, 2021

    करवा चौथ के बाद गुरुवार, 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। यह व्रत कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस दिन माताएं संतान की उन्नति, सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) और लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं। महिलाएं शाम के वक्त भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा करने के बाद तारों को जल अर्पित करती हैं। आइए आपको इस व्रत की पूजन विधि के बारे में बताते हैं।

    कब है अहोई अष्टमी का व्रत-
    अहोई अष्टमी तिथि गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 दोपहर 12 बजकर 51 मिनट से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 29 अक्टूबर सुबह 02 बजकर 10 मिनट तक रहेगी।

    अहोई व्रत पूजा विधि –
    अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) के दिन अहोई देवी के साथ सेई और सेई के बच्चों की पूजा का विधान है। इस दिन सूर्यास्त के बाद जब तारे निकल जाते हैं तो अहोई माता की पूजा प्रारंभ होती है। सबसे पहले जमीन को साफ करके पूजा की चौकी बनाई जाती है। फिर एक लोटे में जलकर उसे कलश की भांति चौकी के एक कोने पर रखें और भक्ति भाव से पूजा करें।



    इसके बाद बाल-बच्चों के कल्याण की कामना करें। साथ ही अहोई अष्टमी के व्रत कथा का श्रद्धा भाव से सुनें। पूजा के लिए माताएं चांदी की एक अहोई भी बना सकती हैं, जिसे बोलचाल की भाषा में स्याऊ भी कहते हैं। उसमें चांदी के दो मोती डालकर विशेष पूजन (worship) किया जाता है। जिस प्रकार गले के हार में पैंडिल लगा होता है उसी प्रकार चांदी की अहोई डलवानी चाहिए और डोरे में चांदी के दाने पिरोने चाहिए। फिर अहोई की रोली, चावल, दूध व भात से पूजा करें।

    जल से भरे लोटे पर सातिया बना लें। एक कटोरी में हलवा और रुपए निकालकर रख दें और गेहूं के सात दाने लेकर अहोई माता की कथा सुनने के बाद अहोई की माला गले में पहन लें। अब पूजा के स्थान पर रखे पैसों को सास के चरण छूकर उन्हें दे दें। इसके बाद चंद्रमा को जल चढ़ाकर व्रत खोल लें। इस व्रत पर धारण की गई माला को दिवाली के बाद किसी शुभ अहोई को गले से उतारकर उसका गुड़ से भोग लगाएं और जल से छीटें देकर रख दें। सास को रोली तिलक लगाकर चरण स्पर्श करते हुए व्रत का उद्यापन करें।

    नोट उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    Ulefone ने लॉन्च किया धमाकेदार स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर चलेगी 7 दिन तक बैटरी

    Tue Oct 26 , 2021
    नई दिल्ली: Ulefone ने अपना सबसे मजबूत स्मार्टफोन Ulefone Power Armor 14 हाल ही में पेश किया है. जिसमें 10000mah की बड़ी बैटरी और कई धमाकेदार फीचर्स हैं. स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर सामान्य उपयोग के साथ एक सप्ताह से अधिक समय तक चल सकता है. फोन की डिजाइन और फीचर्स लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved