तीन हजार तक क्षमता बढ़ेगी, मोबाइल ऐप के जरिए ही होगा पूरा संचालन
इंदौर। मात्र एक या दो रुपए प्रति घंटे के मामूली शुल्क (Fee) पर साइकिल (Cycle) चलाने को मिलेगी। बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) सहित शहरभर में अभी 100 साइकिल स्टैंड (Cycle Stand) बनाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से एक हजार साइकिलें चलाई जाएंगी। आगामी समय में यह क्षमता एक हजार स्टैंड के साथ तीन हजार साइकिल तक पहुंच जाएगी। अहमदाबाद (Ahmedabad) की माय बाइक को इसका ठेका एआईसीटीएसएल द्वारा सौंपा गया है। अभी 20 स्टैंड बन गए, जिनके माध्यम से कई लोगों ने साइक्लिंग शुरू भी कर दी है।
कुछ वर्ष पूर्व भी शहर के पर्यावरण को सुधारने और सेहत के मद्देनजर इस तरह की कवायद शुरू की गई थी और कुछ स्टैंड भी बनाए। मगर यह योजना फ्लॉप साबित हुई। अब कोरोना के चलते साइक्लिंग (cycling) के प्रति लोगों में जुनून बढ़ गया। लिहाजा नए सिरे से साइक्लिंग (cycling) का प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है और माय बाइक को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसका पूरा संचालन मोबाइल एप के जरिए किया जाएगा। यानी कोई भी व्यक्ति एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। एप में ही निर्धारित दर, समय से लेकर अन्य जानकारियां रहेंगी। एआईसीटीएसएल के सीईओ और निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक अभी 20 साइकिल स्टैंड तैयार हो गए हैं और कुछ साइकिलें भी शुरू कर दीं। अभी पहले चरण में बीआरटीएस सहित शहरभर में 100 स्टैंड तैयार किए जाएंगे, जिसके माध्यम से एक हजार साइकिलें (Bicycles) शुरू होंगी। आगामी दिनों में स्टैंड की संख्या तीन हजार तक पहुंचेगी और मात्र 500 रुपए महीने के शुल्क पर घर भी साइकिल (Cycle) ले जा सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved