• img-fluid

    Ahmedabad Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने एक विकेट पर बनाए 24 रन

  • March 04, 2021

    अहमदाबाद। भारत (India) ने इंग्लैंड (Enhland) के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन (First day’s) का खेल खत्म होने पर एक विकेट पर 24 रन बना लिया है। चेतेश्वर पुजारा 15 और रोहित शर्मा 08 रन बनाकर नाबाद हैं।

    भारत की पहली पारी की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया।गिल खाता भी नहीं खोल पाए।

    इंग्लैंड की पहली पारी

    इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 और डेनियल लॉरेंस ने 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 28 और ऑली पोप ने 29 रन बनाए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिया।


    इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और अक्षर पटेल ने डॉम सिब्ले (02) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर ने जैक क्रॉले को 9 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया।

    भारत को तीसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथा झटका इंग्लैंड को जॉनी बेयरेस्टो के रूप में लगा जो 28 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बेन स्टोक्स ने 55 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

    छठी सफलता अश्विन ने भारत को दिलाई। अश्विन ने ऑली पोप को 29 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड को सातवां झटका बेन फोक्स के रूप में लगा जो 35 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। आठवीं सफलता भी अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई। उन्होंने डैनियल लॉरेंस को 46 रन के निजी स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। डोमिनिक बेस 3 रन पर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए।

    इसके बाद अश्विन ने जैक लीच (07) को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लिश पारी का अंत किया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 4,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।

    Share:

    Stock market की तेजी लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 598 अंकों की गिरावट

    Thu Mar 4 , 2021
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Stock market) में तीन दिनों बाद क्लोजिंग में बड़ी गिरावट दिखी है. आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों की ओपनिंग भी लाल निशान (red mark) के साथ ही हुई थी. क्लोजिंग (Closing) पर सेंसेक्स (Sensex) 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved