img-fluid

Ahmedabad Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन, भारत की सधी शुरुआत

March 11, 2023

अहमदाबाद(Ahmedabad)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन (fourth and final test match day 2) अपनी पहली पारी में सधी शुरुआत की है। दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (opener Usman Khawaja) और कैमरुन ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रैविस हेड ने 32 और नाथन ल्योन ने 34 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए।


इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 61 के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने हेड को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 44 गेदों में 7 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने इसके बाद 72 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। लाबुशेन केवल 3 रन ही बना सके।

इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 151 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद 170 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड किया। हैंड्सकॉम्ब ने 17 रन बनाए।

हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की। इस दौरान ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक भी पूरा किया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने ग्रीन को भरत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। ग्रीन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अश्विन ने इसके बाद एलेक्स कैरी (00) को भी चलता कर भारत को दोहरी सफलता दिला दी। 387 के कुल स्कोर पर अश्विन ने मिचेल स्टॉर्क को चलता कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। स्टॉर्क ने 6 रन बनाए। 409 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 180 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए। इसके बाद नाथन ल्योन और टॉड मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। अश्विन ने 479 के कुल स्कोर पर मर्फी को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। मर्फी ने 41 रन बनाए। 480 के कुल स्कोर पर अश्विन ने ल्योन को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। अश्विन का मैच का यह छठा विकेट था। ल्योन ने 34 रन बनाए। मैथ्यू कुहनेमन बिना खाता खोले नाबाद रहे।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और रवीन्द्र जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

WPL 2023: यूपी वारियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से हराया

Sat Mar 11 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) 2023 के 8वें मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors – UPW) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 19.2 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved