अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujarat ) के अहमदाबाद (ahmedabad City) शहर में एक अस्पताल (rajasthan hospital fire) में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने के बाद अस्पताल से 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला (100 patients evacuated safely) गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर 20-25 अग्निशमन कर्मी (20-25 firefighters) मौजूद हैं। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
बेसमेंट में लगी आग
अहमदाबाद के साहिबबाग इलाके में स्थित राजस्थान अस्पताल में के बेसमेंट में यह आग लगी है। अस्पताल के बेसमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे यह आग लगी। आग लगने के बाद पूरे बेसमेंट में धुंआ भर गया। अस्पताल से एहतियातन 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।
अग्निशमन अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में आग करीब सुबह साढ़े चार बजे लगी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अस्पताल में कुछ पुनर्निर्माण का काम चल रहा था। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मरीजों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। 20-25 अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग को नियंत्रित कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved