अहमदाबाद । राज्य में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने से सरकार सतर्क हो गई है। अहमदाबाद (Ahmedabad) में भी कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम (Municipal council) ने अगली सूचना तक शहर के सभी उद्यानों (All gardens) के साथ कांकरिया झील (Kankaria Lake) और चिड़ियाघर (Zoo) को भी गुरुवार से बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले राज्य के चार महानगरों में 31 मार्च तक रात का कर्फ्यू रहने के आदेश दिए जा चुके हैं।
नगर के असारवानी सिविल अस्पताल में पिछले सप्ताह में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 100 पार कर गई है। बुधवार को अधीक्षक डॉ. जेपी मोदी ने बताया कि एक सप्ताह में सिविल अस्पताल में 91 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 60 से अधिक मरीज वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों को चेतावनी देने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शादियों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में 1200 बेड में से 500 बेड इमरजेंसी तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ाई जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved