img-fluid

अहमदाबाद की कंपनी करेगी इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम

December 03, 2024

  • 443 करोड़ का काम सात प्रतिशत कम दरों पर लिया

इंदौर। पश्चिम रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम अहमदाबाद की मोंटेकॉर्लो कंपनी को सौंपने का निर्णय लिया है। अंतिम दौर में बची छह कंपनियों में से मोंटेकॉर्लो ने अनुमानित दर से सात प्रतिशत कम दरों पर काम करने का ऑफर देकर यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अपने नाम किया है। रेलवे ने इंदौर स्टेशन पुनर्विकास की लागत 443.52 करोड़ रुपए आंकी थी।

शुरुआत में यह काम लेने के लिए 18 कंपनियों ने टेंडर भरे थे, जिनमें से 12 कंपनियां तकनीकी निविदा प्रक्रिया में बाहर हो गई थीं, यानी उन्हें रेलवे ने काम करने लायक नहीं समझा था। सोमवार को बची छह कंपनियों की निविदाएं मुंबई में खोली गईं, जिनमें मोंटेकॉर्लो का वित्तीय ऑफर सबसे कम पाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 15-20 दिसंबर तक रेलवे कंपनी को वर्कऑर्डर जारी कर देगा। उसके बाद अनुबंध आदि की औपचारिकताएं पूरी कर कंपनी जनवरी अंत तक काम शुरू कर सकती है।


2028 में बनकर होगा तैयार
कंपनी को लगभग साढ़े तीन साल में स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम पूरा करना होगा। इसके तहत स्टेशन के दोनों तरफ नई टर्मिनल बिल्डिंग का विकास, कॉनकोर्स बनाना, नए फुट ओवरब्रिज, शेड, आधुनिक रेस्त्रां, एस्केलेटर, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया उन्नयन, आड़े-तिरछे प्लेटफॉर्म सीधे करना और लाइनों में सुधार जैसे तमाम करना होंगे। ये सभी काम चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे और इंदौर स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को महू या लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शिफ्ट करना होगा।

Share:

इन्दौर में नाले की जमीन पर उद्योग, 60 उद्यमियों को नोटिस, कलेक्टर से गुहार

Tue Dec 3 , 2024
इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर ए के टिगरिया बादशाह स्थित भूमि सर्वे नंबर 338 पर स्थापित लगभग 60 से अधिक उद्योगों की जमीन पर प्रशासन की तलवार लटकी है। तहसीलदार द्वारा पहुंचाए जा रहे नोटिस ने उद्योगपतियों की नींद हराम कर दी है। लगभग दस-बारह बरसों से संचालित हो रहे उनके कारखानों पर खतरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved