• img-fluid

    पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद पटेल, राहुल गांधी रहे मौजूद

  • November 26, 2020


    भरुच। कांग्रेस नेता अहमद पटेल को भरूच जिले के उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया।

    71 वर्षीय दिग्गज नेता को भरूच जिले के उनके पैतृक गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया। अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को बुधवार शाम वड़ोदरा हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे पर गुजरात कांग्रेस के अधिकांश शीर्ष नेता पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। यहां से उनके पार्थिव शरीर को अंकलेश्वर ले जाया गया। अंकलेश्वर के एक अस्पताल में रात को अहमद पटेल का पार्थिव शरीर रखा गया था।

    कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि गुरुवार को यहां से बॉडी को पिरमान गांव ले जाया गया। गुजरात कांग्रेस के अधिकांश सदस्य और राजनेता अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे। राहुल गांधी आज सूरत एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वह पिरमान की यात्रा गए। गुजरात कांग्रेस नेता परेश धनानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पिरमान गांव आने के बजाए अपने घर से ही दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दें। उन्होंने कहा है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बता दें कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल का बुधवार को गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में निधन हो गया था।

    Share:

    कांग्रेस नेता अहमद पटेल सुपुर्दे-ए-खाक, राहुल गांधी ने जनाजा को दिया कंधा

    Thu Nov 26 , 2020
    भरूच/अहमदाबाद । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का आज पिरामन गांव के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पटेल के अंतिम संस्कार के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेल का शव बुधवार को विशेष चार्टर प्लेन में वडोदरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved