नई दिल्ली। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए अहमद पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व से सवाल किया कि आखिर वे चीन का नाम लेने से डरते क्यों हैं।
अहमद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का इतना कह देना काफी नहीं कि ‘जिसने भी भारत की संप्रभुता पर आंख उठाई, उसे हमारे जवानों ने माकूल जवाब दिया।’ देश और बुरी नजर डालने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास करना चाहिए कि प्रधानमंत्री क्या कहते हैं लेकिन वो और उनकी सरकार हक़ीक़त जानते हैं, जो अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता भी सच समझ रही है कि अगर चीनी सैनिकों ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया, तो इस पर रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री की ओर से अलग-अलग बयान क्यों आ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि सरकार अपने देशवासियों से ईमानदार हो।
पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी ने कहा कि हमारे जवान किसी भी स्थिति में देश की रक्षा को प्रतिबद्ध हैं। चीन के साथ गलवान घाटी में हुए संघर्ष में भी उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे किये। अब सरकार किस मनोदशा से काम कर रही है, इसे लेकर प्रधानमंत्री का बयान सब स्पष्ट करता है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्वाधीनता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आइए इस पावन दिवस पर अपने महान राष्ट्र की शांति और एकता की रक्षा करने का संकल्प लें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved