• img-fluid

    अगस्ता डील के मुख्य आरोपी ने लिया कमलनाथ के बेटे, खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम

  • November 17, 2020


    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले (Agusta Westland Deal) के प्रमुख आरोपी और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव सक्सेना ने पूछताछ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी, बेटे बकुल नाथ, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया है। अगस्ता वेस्टलैंड VVIP चॉपर डील केस में तीन हफ्ते पहले ही सक्सेना को अंतरिम जमानत दी गई है। बता दें यह डील 3,000 करोड़ रुपए की थी।

    सक्सेना को जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की गई थी। इस मामले में सक्सेना की 385 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी गई थी। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने ईडी के पास 1,000 पन्नों में दर्ज सक्सेना के बयान के हवाले से बताया है कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित रूप से कैसी कमियां हैं। बता दें इस डील को यूपीए-2 सरकार ने रद्द कर दिया था। यह डील दो कंपनियों के माध्यम से हुई, जिसमें सक्सेना की इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज और क्रिश्चियन मिशेल की ग्लोबल सर्विस शामिल है। मिशेल साल 2018 से ही जेल में है।

    अधिकारियों को दी गई रिश्वत
    एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 17 सितंबर को दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि साल 2000 में सक्सेना ने इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के 99.9% शेयर हासिल किए। चार्जशीट में इटली और मॉरीशस के लेटर्स रोजेट्री का हवाला दिया गया है। आरोप लगाया है कि सक्सेना ने गौतम खेतान के साथ मिलकर अगस्ता वेस्टलैंड से इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज़ के खाते में यूरो 12.40 मिलियन हासिल किए। यह धनराशि ‘मामले में शामिल बिचौलियों और संदिग्ध अधिकारियों को पेमेंट करने के लिए आगे इस्तेमाल में लाई गई।’
    सक्सेना के स्वामित्व वाली चार कंपनियों में ग्लोबल सर्विसेज द्वारा किए गए 9,48,862 यूरो के पेमेंट की भी जानकारी है। सक्सेना की यह चार कंपनियां पैसिफिक इंटरनेशनल एफजेडसी, मिडास मेटल्स इंटरनेशनल एलएलसी, मेटॉलिक्स लिमिटेड और यूरोट्रेड लिमिटेड हैं।

    सक्सेना से पूछताछ में अगस्ता वेस्टलैंड मामले के दो अन्य आरोपियों, डिफेंस डीलर सुषेन मोहन गुप्ता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन पर फोकस किया गया है। गुप्ता और पुरी दोनों हिरासत में लिए गए थे और फिलहाल जमानत पर हैं।

    अहमद पटेल, खुर्शीद और कमलनाथ का बेटा-भतीजा
    सक्सेना का आरोप है कि गुप्ता और खैतान नाम इस्तेमाल करने में माहिर थे। वह अक्सर कई प्रभावी राजनेताओं का नाम इस्तेमाल करते थे। इसके जरिए वह सत्ता के गलियारों में अपनी ताकत का एहसास कराते थे। वह अक्सर सलमान खुर्शीद और कमल नाथ का नाम लेते थे। इस मामले में शामिल राजनीतिक लोगों से जुड़े सवाल के जवाब में सक्सेना ने कहा- ‘मुझे पता है कि इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत पाने वाली कंपनियों में से एक थी। इंटरस्टेलर टेक्नॉलॉजीज़ का स्वामित्व सुषेन मोहन गुप्ता के पास था, जिन्होंने गौतम खेतान के माध्यम से कंपनी को नियंत्रित किया था। सुषेन मोहन गुप्ता और गौतम खेतान के साथ मेरी बैठकों के दौरान वे अक्सर नेताओं का जिक्र करते थे। वे बातचीत में AP नाम लेते थे जिसका मतलब अहमद पटेल से होता था।’

    कमलनाथ और खुर्शीद ने आरोपों पर क्या कहा?
    रिपोर्ट के अनुसार कमलनाथ ने भतीजे और बेटे का नाम आने पर कहा- मैं पहले ही कह चुका हूं कि मेरे भतीजे रतुल पुरी कंपनियों या लेनदेने से मेरा कोई वास्ता नहीं है। जहां तक मेरे बेटे बकुल नाथ की बात है, वह दुबई में रहता है। मैंने जब उससे इस पर बात की उसने स्पष्ट कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। कोई भी बिना किसी को बताए ऑफशोर अकाउंट खोल सकता है। कोई भी बैंक अकाउंट या कागजात नहीं हैं जिससे मेरे बेटे का कनेक्शन सामने आता हो।’

    वहीं खुर्शीद ने कहा कि यह मेरे लिए चौंकाने वाला है कि मेरा नाम इसमें उछाल दिया गया। सुशेन मोहन गुप्ता के पिता देव मोहन गुप्ता एक करीबी पारिवारिक मित्र हैं और मैं उनका शुभचिंतक हूं। उनके अलावा मैं किसी रतुल पुरी या सक्सेना को नहीं जानता।’

     

    Share:

    BPCL निजीकरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज बोली में नहीं हुई शामिल

    Tue Nov 17 , 2020
    नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रालियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बिक्री के लिए लगी प्रारंभिक बोली में शामिल नहीं हुई है। इस कदम से रिलायंस ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि उसे इसकी खरीद के लिए तगड़ा दावेदार माना जा रहा था। सरकार भारत में दूसरी सबसे बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved