img-fluid

कृषि क्षेत्र लॉकडाउन में बहुत कम प्रभावित, औद्योगिक क्षेत्र में गिरावट

January 31, 2022


नई दिल्ली । कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) लॉकडाउन में (In Lockdown) बहुत कम प्रभावित हुआ (Affected very little) । इस क्षेत्र में 2020-21 और फिर 2021-22 में भी बढ़ोतरी देखी गई। औद्योगिक क्षेत्र (Industrial sector) में इस दौरान गिरावट (Decline) देखी गई और अब यह महामारी से पहले के स्तर से लगभग 4.1% ऊपर है ।


लॉकडाउन से सर्विस सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। अब यह क्षेत्र महामारी से पहले के स्तर से थोड़ा नीचे है । सर्विस सेक्टर का वो हिस्सा जिसमें पर्यटन, यात्रा और होटल शामिल है, अभी भी महामारी से पहले के स्तर से 8.5% नीचे है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जो अभी भी प्रभावित है ।

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) डॉ वी. अनंत नागेश्वरन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022 पर यह बात कही । इस मौके पर सान्याल ने कहा कि पिछले वर्ष अर्थव्यवस्था में 7.3% की गिरावट के बाद इस वर्ष अर्थव्यवस्था में 9.2% बढ़ने का अनुमान है ।उन्होंने कहा कि कुल खपत में महामारी से पहले की तुलना में कमी आई है। अब सरकारी खपत में काफी मज़बूती देखी जा रही है लेकिन निजी खपत अभी भी काफी कम है ।

सान्याल ने कहा कि निर्यात में बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के विकास का एक प्रमुख पहलू रहा है और अब वे कोविड महामारी से पहले के ​​​​स्तर से काफी ऊपर है, लेकिन आयात में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर GDP कोविड से पहले के स्तर से 1.3% ऊपर है ।
वर्ष 2021 के दौरान लॉकडाउन और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के कारण मुद्रास्फीति में अवरोध देखा गया। इस साल पाबंदियों के हटने के चलते उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 5.6% रहा है।

Share:

इंदौर ब्रेकिंग : चीनी लोगों को फ़र्ज़ी कंपनियां बना कर देने वाले दो भारतीय युवकों को राज्य सायबर सेल इंदौर ने पकड़ा

Mon Jan 31 , 2022
 इंदौर के युवक के शिकायती आवेदन पर हुई कार्रवाई इंदौर। इंदौर (Indore) निवासी सैयद रिजवान उल हक (Syed Rizwan ul Haq) के शिकायती आवेदन पर राज्य साइबर सेल इंदौर (Cyber cell Indore) ने कार्रवाई करते हुए 2 भारतीय युवकों को अपने शिकंजे में लिया है, जो चीनी लोगों को फर्जी कंपनियां बनाकर दिया करते थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved