img-fluid

कृषि अधिकारियों ने किया उर्वरक वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

November 10, 2022

जबलपुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक डॉ एसके निगम के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव व पीके श्रीवास्तव ने शहपुरा एवं पाटन क्षेत्र में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने आज डबल लाक केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही निजी विक्रेताओं की दुकानों पर भंडारण का भौतिक सत्यापन किया।


उपसंचालक किसान व्यवस्था एवं कृषि विकास के अनुरूप निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने निजी उर्वरक विके्रताओं की दुकान से भी किसानों को उर्वरक वितरित करवाया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे ने ग्राम बेलखेड़ा में निजी विक्रेता मित्र मिलन केंद्र से यूरिया व डीएपी का शासकीय दर पर किसानों को अपनी निगरानी में वितरण करवाया। कृषि विभाग के निर्देश अनुसार सभी निजी विक्रेताओं के यहां भंडारित उर्वरकों की मात्रा की जानकारी सभी किसानों व किसान संगठनों को उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यदि कोई निजी उर्वरक विक्रेता अधिक दाम वसूल कर रहा है तो उसकी शिकायत विकास खंड कार्यालय या जिला कार्यालय में की जाये जिससे विभाग ऐसे विक्रेताओं के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करेगा।

Share:

सलमान दलाल को पकड़ लो पूरा केस हो जाएगा साल्व ...!

Thu Nov 10 , 2022
देह व्यापार और मानव तस्करी से जुड़े हैं मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के तार प्रेमी करता था युवती को देह व्यापार करने प्रताडि़त सही तरीके से हुई जांच तो होगा बड़े मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश सृजन शुक्ला जबलपुर। सोमवार दोपहर तिलवारा स्थित मेखला रिसोर्ट में मिले युवती के शव के बाद यह स्पष्ट हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved