भोपाल। किसानों की कर्जमाफी से जुड़े सवाल का जवाब विधानसभा में देने के मामले में कमल पटेल की घेराबंदी हो रही है। इस बीच विपक्ष ने कृषि मंत्री पर सवाल उठाए हैं। पटेल ने गृह नगर हरदा में ब्लेक लिस्टेट सेवा सहकारी समिति चौकड़ी एवं धनवाद को गेहूं उपार्जन के लिए अधिकृत करने के लिए कलेक्टर हरदा को पत्र लिखा था। इस मामले में कांग्रेस ने इस्तीफा मांगा है। यह पत्र 14 अप्रैल को लिखा गया था, तब कमल पटेल मंत्री नहीं थे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाए हैं कि पटेल ने ब्लेक लिस्टेड सोसायटी से उपार्जन कराने के लिए कलेक्ट पर दबाव क्यों बनाया था। साथ ही हाल ही में हरदा में आत्महत्या करने वाले किसान को प्रताडि़त करने वाले अधिकारी को कृषि मंत्री पटेल द्वारा प्रशस्ती पत्र दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved