भोपाल। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड मध्य प्रदेश में फसलों का बीमा करेगी। शिवराज सरकार ने खरीफ 2020 और रवि 2020- 21 सीजन के लिए फसल बीमा कंपनी तय कर दी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों के बीमा के लिए सरकार ने चार बार टेंडर निकाले थे। पूरे प्रदेश में फसल बीमा का जिम्मा अब इस इंश्योरेंस कंपनी पर होगा। राज्य सरकार ने 11 अलग-अलग क्लस्टर में फसल बीमा के लिए एजेंसी तय की है। मंजूर प्रीमियम दर के तहत ही फसलों का बीमा हो सकेगा। राज्य सरकार के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 4 बार टेंडर निकाले गए। इसमें कई इंश्योरेंस कंपनियां शामिल हुई थीं। आखिरी बार के टेंडर में 8 बीमा कंपनी शामिल हुईं। उसके बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में एक बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को फसल बीमा की जिम्मेदारी सौंपी है।
बिना बीमा के प्रीमियम काटा
इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा था कि किसानों की फसल की बीमा के लिए अभी तक बीमा कंपनी क्यों नहीं तय हो पाई है। सरकार चार बार टेंडर क्यों कर रही है। पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने आरोप लगाया था कि बीमा कंपनी तय नहीं होने के बाद भी किसानों से फसल बीमा का प्रीमियम काटना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved