img-fluid

कृषि कानून पर राजनीति करने से बाज आएं विपक्षी दल : मनोहर लाल

October 01, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि कानूनों का विरोध करने वाले विपक्षी दलों की कड़ा आलोचना करते हुए कहा है कि वह किसानों के मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें। ऐसा करके विपक्षी दल किसानों का अपमान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कृषि कानून किसानों को आर्थिक आजादी दिलाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की सभी मंडियों में पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी। आढ़तियों द्वारा कमिश्न बढ़ाए जाने के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बारे में एफसीआई को पत्र लिखा है। केंद्र के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है। एफसीआई ने अगर मंजूरी दी तो राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से आढ़तियों का कमिश्न बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों, आढ़तियों तथा राइस मिल मालिकों की अन्य मांगों को लेकर मंथन चल रहा है। जिस पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

पड़ोसी राज्यों की फसल खरीद को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगाते हुए सीएम ने साफ किया कि सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाए गए ब्यौरे के अनुसार फसलों की खरीद की जा रही है। जिसमें हरियाणा के किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। पांच अक्तूबर से पड़ोसी राज्यों के किसान भी हरियाणा की मंडियों में अपनी फसल बेच सकेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कारोबारियों ने वर्क फ्रॉर्म होम स्‍वीकारा, इसके लिए नियम बनाए सरकार : कैट

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी से पहले भारत में वर्क फ्रॉम होम को लोग जानते तक नहीं थे लेकिन अब यह सिस्‍टम प्रचलन में आ गया है। कोरोना ने ही कारोबारियों को सिखाया कि कम लागत में वक्‍त बचाकर कैसे ज्यादा काम लिया जा सकता है। चूंकि अब कारोबारी जगत इसे स्वीकार कर चुका है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved