हैदराबाद। देश में कोरोना(Corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच कुछ अच्छी और राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद (CSIR) और भारतीय रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) ने बंगलूरू स्थित कंपनी एंथम बायोसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड(Anthem Biosciences Private Limited) के साथ कोविड-19 (Covid-19) की दवा 2-डीजी(2-DG) के विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता किया है।
एक अध्ययन में पाया गया है कि 2-डीजी से कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की सेहत में सुधार होता है और ऑक्सीजन पर निर्भरता में कमी आती है। आईआईसीटी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पाउडर के रूप में इस दवा को भारत में इससे पहले डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पेश किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved