• img-fluid

    सीटों शेयरिंग को लेकर एनसीपी, उद्धव सेना और कांग्रेस के बीच समझौता, 8 सीटों पर अभी भी मंथन जारी

  • January 10, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए INDIA अलायंस में सीटों के बंटवारे (seat sharing) पर मंथन तेज है। अब तक महाराष्ट्र (Maharashtra) की 48 में से 40 सीटों पर एनसीपी (NCP), उद्धव सेना (Uddhav Sena) और कांग्रेस (Congress) के बीच समझौता हो चुका है, जबकि 8 सीटों पर अभी मंथन चल रहा है। इन 8 सीटों में दक्षिण मुंबई की प्रतिष्ठित सीट भी शामिल है। इस पर उद्धव सेना और कांग्रेस दोनों ही दावे कर रहे हैं। यही नहीं यूपी में भी अखिलेश यादव के साथ एक औपचारिक मीटिंग कांग्रेस ने की है। यही नहीं इस मीटिंग में कांग्रेस नेतृत्व ने अखिलेश यादव से कहा कि यदि वह मायावती को साथ लाना चाहते हैं तो उन्हें पहल करनी चाहिए। हालांकि कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सहमति तो जताई है, लेकिन खुद बात करने से इनकार किया है।


    कांग्रेस की ओर से बनी गठबंधन समिति के चेयरमैन मुकुल वासनिक के घर पर हुई मीटिंग में उद्धव सेना, शरद पवार के एनसीपी गुट और सपा के नेता पहुंचे। इस मीटिंग में कांग्रेस की ओर से सलमान खुर्शीद, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश भी शामिल हुए। महाराष्ट्र के नेताओं का कहना है कि सेना और कांग्रेस को महाराष्ट्र में 18 से 20 सीटों मिल सकती हैं। वहीं एनसीपी को महज 8 से 10 पर संतोष करना पड़ सकता है। खुद शरद पवार भी इस पर राजी होते दिख रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को ही कहा था कि सीटों का फैसला जमीनी ताकत के आधार पर होगा।

    सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि महाराष्ट्र में वही अकेली पार्टी है, जिसका बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में वह सबसे ज्यादा सीटों की प्रबल दावेदार है। वहीं शिवसेना अपनी पिछली जीती 18 सीटों को कतई नहीं छोड़ना चाहती। शरद पवार ने भी एक तरह से कांग्रेस के दावे की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह बड़ी पार्टी है और ज्यादा सीटें मांग सकती है। इन तीन दलों के अलावा महाविकास अघाड़ी की ओर से वंचित बहुजन अघाड़ी को दो सीटें दी जा सकती हैं। वहीं राजू शेट्टी के स्वाभिमान पक्ष को भी एक सीट मिल सकती है।

    संजय राउत बोले- सब मुस्कुराते हुए निकले, मतलब समझ जाइए
    उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने भी समझौते पर मुहर लगने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा ही होगा, मीटिंग से अघाड़ी के सारे नेता मुस्कुराते हुए निकले। आप इसका मतलब निकाल सकते हैं। सेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता बैठे थे और हमने सीट शेयरिंग समेत तमाम अहम मुद्दों पर बात की। नाना पटोले, अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी उसमें थे।’ उन्होंने कहा कि हम लोग साथ हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सीट बंटवारे पर जल्द फैसला होगा और चुनाव में जुटेंगे।

    Share:

    DRDO ने बनाई स्वदेशी असॉल्ट राइफल ‘उग्रम’पलक झपकते ही दुश्‍मन हो जाएंगे ढेर

    Wed Jan 10 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi) । रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सशस्त्र बलों के लिए 7.62×51 मिमी. कैलिबर की स्वदेशी असॉल्ट राइफल (assault rifle) ‘उग्रम’ (Ugraam) लॉन्च कर दी है, जिसकी प्रभावी रेंज 500 मीटर और इसका वजन चार किलोग्राम से कम है। इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved