• img-fluid

    किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए 15 घंटे का समय तय

  • February 03, 2021

    नई दिल्ली । केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) और किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर संसद बजट सत्र (Budget Session) के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच एक अच्छी खबर है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्षी बीच सहमति बन गई है। चर्चा के लिए 15 घंटे का समय रखा गया है।


    दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों विरोध कर रही थीं। इसी बीच बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा (Ghulam Nabi Azad , Anand Sharma) ने किसान कानूनों को लेकर ‘सस्पेंशन ऑफ बिजनेस’ (Suspension of Business) नोटिस जारी किया। उनकी मांग थी कि कृषि कानूनों पर सदन में चर्चा हो। जिसे सरकार ने मान लिया है। अब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा होगी। चर्चा के लिए 15 घंटे का समय भी रखा गया है।

    दूसरी ओर, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने विपक्ष के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया है। आजाद ने कहा कि हमेशा से यह रिवाज रहा है कि सदन में सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। उससे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि पहले चर्चा 10 घंटे होनी थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 घंटे किया गया है। इससे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच ही किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकेगी। राज्यसभा में अगले तीन दिनों तक प्रश्नकाल नहीं होगा। आज जीरो आवर का सत्र तो चलेगा लेकिन गुरुवार को यह भी नहीं चलेगा।

    Share:

    डकैती की वारदात के बाद सिर्फ रहवासी के मोनो लगे वाहनों की एंट्री

    Wed Feb 3 , 2021
    इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र स्थित हाईलिंक सिटी में हुई डकैती के बाद रहवासी अलर्ट हो गए है। यहां सुरक्षा को और भी चाक-चौबंद कर दिया गया है। अब यहां घुसने वाले वाहन चालकों से सुरक्षा गार्ड द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। बिना पूछताछ के केवल रहवासियों के वाहनों को ही अंदर जाने दिया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved