• img-fluid

    कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन करेंगे तृणमूल कार्यकर्ता : ममता

  • January 27, 2021

    कोलकाता। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने जा रहे हैं। इसके लिए खुद तृणमूल सुप्रीमो और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है।

    पार्टी सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने तृणमूल किसान संगठन के अध्यक्ष विधायक बेचारा मन्ना को फोन किया था। मन्ना हुगली जिले के हरिपाल से विधायक हैं और सत्तारूढ़ पार्टी के किसान तथा कृषि संबंधी कार्यक्रमों के अध्यक्ष है।


    ममता बनर्जी ने मन्ना को फोन किया है और दिल्ली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्देश दिया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कृषि कानून की खिलाफत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 27 और 28 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसमें कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पाकिस्‍तान ले रहा एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए झूठ का सहारा, भारत पर लगाए आरोप

    Wed Jan 27 , 2021
    इस्लामाबाद। आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब भारत पर ही बेबुनियाद आरोप लगाकर एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से निकलने की कोशिश में है। उसने अपने यहां चल रहे आतंकी फडिंग के मामले प्रत्यक्ष रूप से सामने आने के बाद भी फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से निकलने के लिए पत्र लिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved