img-fluid

Agra-Delhi यमुना एक्‍सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, टैंकर-कार की भिंडत में 7 लोगों की मौत

February 24, 2021

मथुरा । आगरा-दिल्‍ली यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way Accident) पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार देर रात यहां एक तेज रफ्तार टैंकर (Tanker) अनियंत्रित होकर इनोवा कार (Innova Car) पर पलट गया। कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जो जींद, हरियाणा के रहने वाले थे।। जानकारी मिलते ही पुलिस, बचाव दल साथ एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए । यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर (Mathura Aligarh Border) पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। 


जानकारी के मुताबिक, नोएडा (Noida) की तरफ से आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर (Divider) तोड़ता हुआ दूसरी तरफ इनोवा कार के ऊपर पलट गया। इनोवा में सवार लोग नोएडा की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार के चीथड़े उड़ गए और सभी सातों कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत (Died on spot) हो गई।

मौके पर पहुंचे आला अफसर
इस हादसे में गांव सफीदों, जींद निवासी मनोज, बबिता, अभय, हेमंत, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे मृत लोगों को निकलवाना शुरू कर दिया।

Share:

Crime Patrol और CID जैसे शो देख कर बना मुख्यमंत्री का OSD, फिर किया एसा कारनामा

Wed Feb 24 , 2021
कौशांबी । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) से एक ठगी का मामला सामने आया है. जहां पर एक शातिर बदमाश मुख्यमंत्री (Chief Minister) का ओएसडी (OSD) बनकर यूपी समेत दूसरे प्रदेश के डीएम, एसपी, सीएमओ समेत कई अधिकारियों से राम मंदिर के नाम पर लाखों रुपये की सहयोग राशि की वसूली कर चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved