• img-fluid

    MP पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, कारगिल दिवस पर CM मोहन का बड़ा ऐलान

  • July 26, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला (Decision to give reservation to Agniveers) किया है। कारगिल दिवस (Kargil Day) पर यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर कहा कि सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी (Government Job) में आरक्षण देगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुसार निर्णय करती है कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार की पुलिस, सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

    अग्निवीर जवानों की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकरण के साथ-साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल दिवस पर जो संकल्प लिया है, उसका पूर्णत: अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार उनकी भावनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।


    अग्निवीर योजना के तहत आर्मी, नेवी और वायु सेना में युवाओं की चार साल के लिए अनुबंध पर भर्ती की जाती है। यह भर्ती ऑफिसर रैंक से नीचे की होती है। इसके लिए सेना की तरफ से भर्ती रैली आयोजित की जाती है। चयन के बाद छह माह प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके गाद अग्निवीरों की तैनाती की जाती है।

    Share:

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में गाड़ी रुकवाकर मोची राम चेत से मुलाकात की

    Fri Jul 26 , 2024
    सुल्तानपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सुल्तानपुर में गाड़ी रुकवाकर (Stopped the car in Sultanpur) मोची राम चेत से मुलाकात की (Met Cobbler Ram Chet) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी सादगी और आम जनता से जुड़ाव का उदाहरण पेश किया। हाल ही में सुल्तानपुर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved