उम्र सीमा में आते तो मेरे बच्चों को भी अग्निवीर बनाता
इंदौर। अग्निवीरों (Agniveers) के बयान पर बवाल के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP, National General Secretary Kailash Vijavvargiya) ने कहा कि यह योजना केवल रोजगार (Employment) की ही नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति (Patriotism) की भी योजना है। यदि मेरे बच्चों की उम्र सीमा में यह योजना होती तो उन्हें भी मैं अग्निवीर बनाता।
उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार ने पूरे देश के युवाओं को अनुशासित और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए बनाई है। आज संपन्न वर्ग के पालक भी अपने बच्चों में अनुशासन देखना चाहते हैं। वहीं इस वर्ग के बच्चे सेहत के लिए जिम जाते हैं, ऐसे युवाओं को राष्ट्र (Nation) के प्रति जिम्मेदार बनाने और शारीरिक सौष्ठव के साथ अनुशासित बनाने के लिए भी यह योजना कारगर है। अग्निवीर रोजगार (Employment) का मार्गदर्शन है और भविष्य की सुरक्षा भी। जो युवा सेवा के लिए भविष्य का ध्येय रखेंगे वे जी-तोड़ मेहनत करेंगे और स्थायी भी हो सकेंगे। जो निवृत्त होंगे उनके लिए भी कई माध्यम खुलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved