• img-fluid

    नम आंखों से अग्निवीर गोहिल को दी गई अंतिम विदाई, ट्रेनिंग के दौरान हुए थे हादसे का शिकार

  • October 12, 2024

    राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के गांव अंचवड़ में सेना के अग्निवीर जवान गोहिल विश्वराज सिंह का पार्थिक शरीर शनिवार को उनके पैतृक निवास पहुंचा। ऐसे में, जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। नम आंखों से लोगों ने आज अपने लाल को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, गोहिल अमर रहे के नारे गुंजते रहे।

    महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से को दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई थी। इस घटना में अग्निवीर 20 साल के गोहिल विश्वराज सिंह और 21 साल के सैफत शिट की मौत हो गई थी।


    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने 20 वर्षीय जवान को श्रद्धांजलि दी। मंडाविया विधायक जयेश रदाडिया और भानुबेन बाबरिया के साथ अंछवड़ गांव में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए। तिरंगे में लिपटा गोहिल का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही लोगों की भीड़ उमड़ गई। कईयों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।

    सीएम पटेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘राजकोट जिले के जामकंडोरना तालुका के अंचवड़ गांव के अग्निवीर सैनिक गोहिल विश्वराज सिंह नासिक के देवलाली में शहीद हो गए। मैं देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवारजनों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे।’

    अधिकारियों ने बताया था कि प्रशिक्षण केंद्र में अग्निवीरों का एक दल प्रशिक्षण ले रहा था। इस दौरान तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए थे। घायलवस्था में दोनों को देवलाली के एमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर दोनों की मौत हो गई। हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली पुलिस थाने में हादसे में मौत होने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    MP के इस गांव में रावण को देवता मानते हैं लोग, रोज करते हैं पूजा

    Sat Oct 12 , 2024
    विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक ऐसा भी गांव (Village) है, जहां प्रतिदिन रावण (Ravana) की पूजा होती है, किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गांव के लोग मंदिर में रावण की पूजा (Worshiped) अर्चना करते हैं। यह रावण गांव विदिशा जिले के नटेरन तहसील में स्थित है, जिसका नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved