img-fluid

अग्निवीर ने सिर में गोली मार की खुदकुशी, डेढ़ साल पहले हुआ था भर्ती

July 06, 2024

आगरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में एक अग्निवीर (Agniveer) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी (Srikant Kumar Choudhary) एयरफोर्स स्टेशन (air force station) के तकनीकी क्षेत्र में तैनात थे. रात करीब डेढ़ बजे अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.



श्रीकांत कुमार चौधरी की उम्र 22 साल थी. अग्निवीर के आत्महत्या करने की खबर एयरफोर्स स्टेशन में मिलने के बाद कई अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद शाहगंज थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल या फिर अग्निवीर श्रीकांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना श्रीकांत के जीजा समेत परिजनों को दी गई. श्रीकांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे. पचरुखिया गांव में उनका घर था.

अग्निवीर श्रीकांत के खुदकुशी के बाद परिजन आगरा आए और पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को लेकर बलिया चले गए. श्रीकांत चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से आंख के पास अपने सिर में गोली मार ली थी. गोली सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने उस राइफल को भी कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि श्रीकांत कुमार चौधरी डेढ़ साल पहले अग्निवीर योजना के जरिए एयरफोर्स में भर्ती हुए थे और सब कुछ सामान्य चल रहा था.

श्रीकांत चौधरी की 6 महीने पहले यहां पोस्टिंग हुई थी और 3 जून को वह छुट्टी लेकर घर आए थे. 10 दिन की छुट्टी बिताकर वो ड्यूटी पर लौटे थे. 13 जून को श्रीकांत ने एयरफोर्स स्टेशन पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. आगरा एयर फोर्स स्टेशन में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले साल 2019 में मुरादाबाद के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर हिमांशु सिंह (उम्र 32 साल) ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी.

Share:

Mission Gaganyaan को लेकर आया बड़ा अपडेट; नासा भी साथ, कब भरेंगा उड़ान?

Sat Jul 6 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । गगनयान कब उड़ान(when will gaganyaan fly) भरेगा इसको लेकर बड़ी अपडेट(Big Update) आई है। इसके लिए इसरो पूरी तैयारी में जुट (full preparation in)गया है। गगनयान(Gaganyaan) के चार ट्रेंड पायलटों में से दो को ट्रेनिंग के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) भेजा जाएगा। साल के अंत में होने वाली इस ट्रेनिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved