आगरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में एक अग्निवीर (Agniveer) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी (Srikant Kumar Choudhary) एयरफोर्स स्टेशन (air force station) के तकनीकी क्षेत्र में तैनात थे. रात करीब डेढ़ बजे अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल या फिर अग्निवीर श्रीकांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना श्रीकांत के जीजा समेत परिजनों को दी गई. श्रीकांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे. पचरुखिया गांव में उनका घर था.
अग्निवीर श्रीकांत के खुदकुशी के बाद परिजन आगरा आए और पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को लेकर बलिया चले गए. श्रीकांत चौधरी ने सरकारी इंसास राइफल से आंख के पास अपने सिर में गोली मार ली थी. गोली सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने उस राइफल को भी कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि श्रीकांत कुमार चौधरी डेढ़ साल पहले अग्निवीर योजना के जरिए एयरफोर्स में भर्ती हुए थे और सब कुछ सामान्य चल रहा था.
श्रीकांत चौधरी की 6 महीने पहले यहां पोस्टिंग हुई थी और 3 जून को वह छुट्टी लेकर घर आए थे. 10 दिन की छुट्टी बिताकर वो ड्यूटी पर लौटे थे. 13 जून को श्रीकांत ने एयरफोर्स स्टेशन पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. आगरा एयर फोर्स स्टेशन में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले साल 2019 में मुरादाबाद के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर हिमांशु सिंह (उम्र 32 साल) ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved