इंदौर। विकास अपार्टमेंट (Vikas Apartment) गृह निर्माण संस्था (house building organization) के पीडि़त भी सालों से चप्पलें घीस रहे हैं। पिपल्याकुमार स्थित जमीनों (lands located in Pipalyakumar) को ठिकाने लगाने के साथ-साथ संस्था के कर्ताधर्ताओं ने कनाडिय़ा रोड स्थित तीन एकड़ जमीन भी बिल्डर को बेच डाली, जिस पर कृति डवलपर्स ने ग्रीन वेली के नाम से बहुमंजिला बिल्डिंगें multi-storey, buildings) तान ली। अग्निबाण ने ही कुछ वर्ष पूर्व इस घोटाले का खुलासा किया था, जिसके आधार पर नगर निगम ने भवन अनुज्ञा भी निरस्त कर दी थी। दूसरी तरफ तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने चंद्रा प्रभु होम्स घोटाले के चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, जो सियागंज के व्यापारी हैं। नायतामूंडला में आदिनाथ स्टेट नाम से कालोनी काटकर लोगों को ठगा और मौके पर ना तो विकास कार्य किए और ना ही कई लोगों को भूखंडों के कब्जे सौंपे।
कनाडिय़ा रोड (Kanadia Road) पर जो बहुमंजिला बिल्डिंग ग्रीन (multi storey building green) वेली के नाम से बनी है उसमें वर्षों पहले शहर के चर्चित बिल्डर ने फ्लेट भी बेच दिए। इस पूरे मामले का खुलासा अग्निबाण ने किया था और सहकारिता विभाग के पत्र के आधार पर नगर निगम ने भी अनुमतियां निरस्त कर दी थी। बाद में भोपाल से आए दबाव के चलते जांच-पड़ताल ठंडे बस्ते में पड़ी रही। अब सालों बाद लोकायुक्त ने संस्था की जमीन को गलत तरीके से बेचने के मामले में तत्कालीन अध्यक्ष दीपक महसे सहित सहकारिता विभाग नगर तथा ग्राम निवेश और नगर निगम के अलावा अभय जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। लोकायुक्त के डीएसपी एसएस यादव के मुताबिक आवासीय जमीन को गैर आवासीय बताकर एनओसी हासिल की गई और उसके आधार पर जमीन बेचकर मल्टी बना ली। संस्था के दस्तावेजों की जब्ती की जाएगी और विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज होंगे। दूसरी तरफ तेजाजी नगर के थाना प्रभारी आरडी कानवा ने आदिनाथ स्टेट कालोनी के घोटालेबाजों को गिरफ्तार किया। सरदारमल जैन, योगेश जैन, रमेशचंद्र जैन और जीनेश जैन को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त झोन-1 जयवीरसिंह भदौरिया और नगर निरीक्षक श्री कानवा ने बताया कि इन चारों आरोपियों के ठिकानों पर लगातार निगाह रखी गई और कल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से घोटाले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved