• img-fluid

    अग्निबाण मुहिम: 75 वर्षीय वृद्ध की 52 एकड़ जमीन निगल गए भू-माफिया

  • December 26, 2021

    • हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी करते रहे अवैध कॉलोनी का निर्माण

    जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बुजुर्गों की जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिसमें 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि मानेगांव में 52 एकड़ जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी करते हुए कब्जा करके जमीन का क्रय-विक्रय कर दिया और अवैध कालोनी का निर्माण कर उक्त भूमि को बेच दिया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट द्वारा जमीन के क्रय-विक्रय पर स्टे लगाया था। फिर भी भू-माफिया यहां तक नहीं माने और उन्होंने जमीन को बेच दिया और अगर कॉलोनी का निर्माण कर दिया।


    क्या है मामला
    शिकायतकर्ता काशी प्रसाद पटेल 75 वर्षीय ने बताया कि उनके पिताजी से खच्चर सरदार ने फर्जी तरीके से 1 एकड़ जमीन खरीदी थी और एकीकरण पर फर्जी रजिस्ट्री करा कर 8 भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार 7/1,7/25 पर कब्जा करके मनीष खत्री, गणेश, अनिल गुप्ता, सुनील दर्पण दुबे, प्रमोद दुबे, गगनप्रीत सिंह दलविंदर, उमेश सिंह राजपूत ने अवैध कॉलोनी का निर्माण करते 20 से 25 मकान बना दिए, जिसके बाद मामले को लेकर काशी प्रसाद पटेल कोर्ट पहुंचे। कोर्ट द्वारा नगर निगम को यह आदेश दिया गया कि मामले में एफ आई आर दर्ज कराई जाए, जिसके बाद नगर निगम द्वारा रांझी थाना में अवैध कॉलोनी के निर्माण को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई। कोर्ट में एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार जिस प्रकार से रजिस्ट्री की गई थी। वह फर्जी साइन करके हुई थी कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार मकानों का निर्माण करते जा रहे हैं।

    क्या है गड़बडिय़ां

    • कालोनाइजर लाइसेंस नहीं।
    • भू-अर्जन, नजूल, सीलिंग विभाग से एनओसी नहीं
    • टीनसीपी से अप्रूव्ड नहीं
    • एस डी एम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं
    • डेवलपमेंट की अनुमति नहीं

    Share:

    पति के दोस्त ने घर में घुसकर महिला से किया बलात्कार

    Sun Dec 26 , 2021
    दोबारा संबंध बनाने का दबाव बनाया तो पीडि़ता ने दर्ज करा दी एफआईआर भोपाल। नीलबढ़ में रहने वाली महिला के घर में बीती 22 दिसंबर की तड़के पति का दोस्त घुस गया। आरोपी ने मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीडि़ता के साथ ज्यादती की। घटना के समय फरियादिया का पति घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved