img-fluid

इन तीन राशि वालों को मिलता है अच्छा जीवनसाथी, जानिए खासियत

December 19, 2021

नई दिल्ली। वैसे तो ज्योतिष (Astrology) में राशियों को चार तत्वों में बांटा गया है। जिनमें जल इस तत्व में 3 राशियां आती हैं. इस तत्व की तीन राशियों में कर्क, वृश्चिक और मीन शामिल है। इस राशियों (Astrology) का संबंध चंद्रमा से है और ज्योतिष में ये नॅालेज, उदारता और कल्पना की राशियां मानी गई हैं। वहीं शादी को जीवन (life to marriage) का बहुत बड़ा दांव कहा जाता है, क्योंकि शादी के बाद एक शख्स आपके जीवनसाथी के रूप में हमेशा के लिए आपकी जिंदगी से बंध जाता है। ऐसे में अगर जीवनसाथी अच्छा है तो आपका जीवन आसान और सुखमय हो जाता है, लेकिन अगर जीवनसाथी आपके अनुरूप नहीं है तो जिंदगी में तमाम तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ जाती हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में तीन राशि वाले लड़कों का जिक्र है, जिनके बारे में मान्यता है कि वे बेहतर जीवनसाथी साबित होते है।

कर्क राशि
कर्क जल तत्व की पहली राशि है। इस राशि का स्वामी चंद्रमा है. ज्योतिष के मुताबिक इस राशि के लोग बहुत सुंदर और चंचल होते हैं साथ ही इस राशि के लोगों में कल्पना, दया और ज्ञान मिलता है, हालांकि भावुक होना इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी या समस्या है। इसके अवाला कर्क राशि के लोगों की शादीशुदा और लव लाइफ अक्सर अच्छी नहीं होती। कर्क राशि के लोगों को ज्योतिषी की सलाह से ओपल या मोती धारण करना अच्छा रहता है। साथ भी यथाशक्ति शिव जी की उपासना भी लाभकारी होता है।



वृश्चिक राशि
ज्योतिष के मुताबिक इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है इस राशि में चंद्रमा बहुत कमजोर होता है. वृश्चिक राशि वालों में कला लेखन, शिक्षा और राजनीति बहुत सारे गुण मौजूद रहते हैं. साथ ही इस राशि के लोग अच्छे डॉक्टर बनते हैं, लेकिन इस राशि वालों को जीवनसाथी अच्छा मिल जाता है।

मीन राशि
मीन जल तत्व की तीसरी राशि है। इस राशि का स्वामी ग्रह गुरु है। इस राशि में चंद्रमा बिलकुल संतुलित होता है, ज्योतिष में इस राशि के लोगों में नॅालेज, ग्लैमर, कला और शिक्षा के अद्भुत गुण मौजूद होते हैं साथ ही मीन राशि के लोग अच्छे होते हैं।

Share:

स्कॉटलैंड में कैदियों को मिलती हैं 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Sun Dec 19 , 2021
फाइव स्टार होटल (five star hotel) के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, किन्‍तु अगर कोई आपसे फाइव स्टार जेल (five star jail) के बारे में बात करे तो क्या ये बात आपको सामान्य लगेगी? शायद नहीं, क्योंकि जेल का नाम लेते ही ऐशो आराम (luxury) की जिंदगी नहीं बल्कि काली सलाखें, अंधेरा, खराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved