• img-fluid

    अग्निपथ स्कीम का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

  • July 04, 2022


    नई दिल्ली: सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई स्कीम पर बवाल के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. अगल सप्ताह से इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

    बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में युवाओं ने बवाल किया था. कई ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था. इस मामले में राज्य सरकारों की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.


    अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया. याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उनकी ओर से कहा गया कि कई छात्रों के भविष्य दांव पर हैं, विशेष रूप से वायु सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की.

    वकील ने कहा कि 2017 से 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद छात्रों का आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र राजी किया जाएगा लेकिन अब ये योजना लाई गई है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ याचिकाकर्ताओं के वकील की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई के लिए राजी हो गया. बेंच की ओर से कहा गया कि याचिका को अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें.

    Share:

    अमेरिकी के पर्यटक पास मिला सेटेलाइट फोन, जोधपुर से हैदराबाद जा रहा था शख्‍स

    Mon Jul 4 , 2022
    जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर रविवार दोपहर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) के पास सेटेलाइट फोन (Satellite Phone) मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और खुफिया एंजेंसियां अलर्ट हो गई. एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक को थाने लाकर पूछताछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved