• img-fluid

    हंगामेदार रहेगी चुनाव से एक दिन पहले बुलाई एजीएम

  • June 15, 2022

    यशवंत क्लब चुनाव के सारे उम्मीदवार मैदान में, किसी ने भी नहीं लिया नाम वापस, 17 और 18 को दोनों पैनलों ने रखीं बड़ी पार्टियां
    इंदौर।  यशवंत क्लब चुनाव (Yashwant club election) की सरगर्मी भी बढ़ गई है। नाम वापसी (nomination) के अंतिम दिन कल किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। यानी दोनों पैनल (panel) के सारे उम्मीदवार (candidate) मैदान में हैं। पार्टियों के अलावा सोशल मीडिया (social media) और घर-घर जाकर जनसम्पर्क (public relations) का दौर भी चल रहा है और 19 जून को होने वाले मतदान से पहले 17 और 18 को बड़ी पार्टियां दोनों पैनलों ने आयोजित की है। वहीं एक दिन पहले एजीएम (AGM) भी होगी, जो खासी हंगामेदार रहने की संभावना है, जिसमें वर्तमान कार्यकारिणी पर कई आरोप लगाते हुए सदस्यों द्वारा सवाल उठाए जाएंगे।


    रसूखदारों के यशवंत क्लब (yeshwant club) में वैसे तो मात्र साढ़े 4 हजार सदस्य ही हैं और उनमें से भी हजार से अधिक लोग मतदान में हिस्सा नहीं लेते। मगर चूंकि शहर का प्रभावी तबका जुड़ा है, लिहाजा इसके चुनाव हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। अभी तो होने वाली दारू पार्टियां भी चर्चा का विषय है। वहीं एक सदस्य ने वर्तमान पदाधिकारियों को नोटिस भी थमाए हैं, जिसका खुलासा अग्निबाण ने ही किया। परमजीत छाबड़ा (paramjit chhabra)  की पम्मी पैनल का मुकाबला मनजीत सचदेवा (manjit sachdeva) उर्फ टोनी पैनल से है। वर्तमान में पम्मी छाबड़ा ही यशवंत क्लब के अध्यक्ष हैं और इस चुनाव में भी उनकी पैनल मुकाबले में भारी बताई जा रही है। हालांकि 4 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। लिहाजा दूसरी पैनल को भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। दोनों पैनलों ने अपना घोषणा-पत्र भी जारी कर दिए, जिसमें खेल सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने और क्लब सदस्यों की सुविधाओं में वृद्धि के दावे किए गए हैं। चुनाव से एक दिन पहले 18 जून को एजीएम भी आयोजित की गई है, जो कि हंगामेदार रहेगी। वर्तमान पदाधिकारियों को विरोधी पैनल और अन्य सदस्य कई आरोपों को लेकर कठघरे में खड़ा करेंगे। वहीं टोनी पैनल से सहसचिव का चुनाव लड़ रही सुरभि मनोचा चौधरी ने कल सफल वुमनिया पार्टी का आयोजन होटल सायाजी में किया, जिसमें बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य मौजूद रही। तम्बोला सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। 17 जून को टोनी पैनल ने ब्रिलियंट में विशाल पार्टी आयोजित की है, जिसमें पूरे क्लब सदस्यों को आमंत्रित किया है, तो 18 जून को पम्मी पैनल ने भी क्लब में ही इसी तरह की बड़ी पार्टी आयोजित की है।

    Share:

    टिकट वितरण के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटेगी भाजपा

    Wed Jun 15 , 2022
    सख्त गाइड लाइन के तहत टिकट बांटने के परिणाम से वाकिफ है पार्टी भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए एक सख्त गाइडलाइन के तहत टिकट बांटने के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल भी उसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved