• img-fluid

    आरटीओ कार्यालय से एजेंटों को किया बाहर

  • July 18, 2020


    कार्यालय में बढ़ी भीड़, एवजियों को अंदर रहने दिया, बाकी को गेट के बाहर कर दिया
    इंदौर। परिवहन कार्यालय में काम चालू होते से ही भीड़ बढऩे लगी है। यहां अपना काम करवाने आने वाले आवेदकों और एजेंटों की संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिस पर कल एआरटीओ हृदयेश यादव ने एजेंटों को बाहर करवाकर गेट लगवा दिया, लेकिन एवजी कार्यालय के अंदर ही बैठे रहे।
    एक बार फिर आरटीओ कार्यालय में एवजियों की संख्या बढ़ गई है। आरटीओ खुलते से ही कार्यालय के बाबुओं ने अपने एवजियों को बुलवा लिया है। एक-एक बाबू के पास 4 से 5 एवजी हैं जो काम कर रहे हैं। चूंकि अभी आरटीओ का काम पूर्ण क्षमता के साथ शुरू नहीं हुआ है, फिर भी कार्यालय में भीड़ नजर आने लगी है। इसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ अभी ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में ही नजर आ रही है। कल दोपहर में जब कार्यालय में भीड़ बढऩे लगी तो एआरटीओ यादव ने कर्मचारियों से कहा कि एजेंटों को बाहर किया जाए। इसके बाद शाखाओं में काम कराने आए एजेंटों को बाहर कर दिया गया। एजेंटों का कहना था कि कार्यालय के अंदर एवजियों के कारण भीड़ बढ़ रही है, जबकि हम तो अपना काम करवाकर बाहर निकल जाते हैं। कार्यालय से एवजियों को बाहर करना चाहिए, जो बिना काम के ही भीड़ लगाए हुए हैं।

    Share:

    तोमर समर्थक जयसिंह कांग्रेस में!

    Sat Jul 18 , 2020
    – कांग्रेस का पलटवार, ग्वालियर से दिया जा सकता है टिकट भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे को शह और मात देने में लगे हुए हैं। कल कांग्रेस विधायक सुमित्रादेवी ने भाजपा से हाथ मिला लिया था तो देर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved