इन्दौर (Indore)। सराफा (Sarafa) के एक ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते है कि वह एक नहीं पांच से अधिक ज्वेलर्स (more jewelers) की दो सौ किलो से अधिक चांदी लेकर भागा है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सराफा पुलिस ने कल महावीर ज्वेलर्स के मालिक हिम्मतसिंह छाजेड़ (Himmat Singh Chhajed) की रिपोर्ट पर एजेंट इंद्रकुमार वर्मा, आकाश और राजकुमार के खिलाफ 57 किलो चांदी की अफरा-तफरी का केस दर्ज किया है।
वह घर और दुकान बंद कर परिवार सहित गायब है। बताते है कि ये लोग एक ही परिवार के है और सालों से सराफा के व्यापारियों से चांदी के जेवर लेकर प्रदेश के छोटे शहरों में बेचते थे, बचा हुआ माल वापस लाकर देते थे। इनके बीच इस तरह का एग्रीमेंट होता था। जिसका कुछ लोग बिल बनाकर देते थे। लौटने पर जो माल बचा रहता, उसको हटा कर बचे हुए माल का बिल बनाकर देते थे। इसका भी उन्होंने फायदा उठाया और पांच से अधिक व्यापारियों से लगभग 200 किलो चांदी के जेवरात ले गए और फिर चंपत हो गए। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उनके मोबाइल फोन बंद है। इसके चलते उनके रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved