इंदौर। सरवटे बस स्टैंड शुरू होने के बाद एक बार फिर यहां बसों से एजेंटी शुरू हो गई थी। इनसे मिलीभगत के चलते चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था, लेकिन एजेंटी पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। दो दिन पहले फिर शिकायत के बाद पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। फिर यहां एजेंट सक्रिय हो गए हैं।
नया सरवटे बस स्टैंड शुरू होते ही यहां बड़ी संख्या में गुंडे एजेंट के रूप में सक्रिय हो गए थे। ये पुलिस की मिलीभगत से एजेंटी करने लगे थे, जिसकी शिकायत डिपो मैनेजर ने पुलिस अधिकारियों को की तो पुलिस ने कुछ एजेंटों को गिरफ्तार किया था और छोटी ग्वालटोली थाने के चार पुलिसकर्मियों को मिलीभगत के चलते सस्पेंड कर दिया था।
कुछ दिन बाद फिर यहां एजेंटी शुरू हो गई थी। फिर कुछ बसों के चालक-परिचालकों के साथ एजेंटी को लेकर मारपीट हुई थी। थाने में शिकायत भी हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले फिर वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है कि यहां एजेंट सुबह से सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस को चाहिए कि लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। पहले भी सरवटे बस स्टैंड पर एजेंटी को लेकर आए दिनों विवाद होते रहे हैं और हत्या तक हो चुकी है। समय रहते पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो फिर यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved