भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा की आचार संहिता लगने के बाद से ही प्रदेश सिस्टम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. नौ अक्टूबर से प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हुई. उसके बाद नौ अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 134 करोड़ रुपये की सामग्री अब तक जब्त की जा चुकी है. इसमें 23 करोड़ रुपये की अवैध शराब भी शामिल है. 2018 के चुनाव में 73 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई थी.
प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से एनफोर्समेंट एजेंसियां (FST, SST और Police) अलर्ट मोड पर हैं. अब तक इन एजेंसियों द्वारा कार्रवाई कर अवैध शराब, नगदी सोना चांदी जब्त की गई है. नौ अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रदेश में 23 करोड़ रुपये की कीमत की 14 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है, जो पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा दोगुनी से भी अधिक है. साल 2018 के चुनाव में छह लाख लीटर शराब जब्त की गई थी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में नौ अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील है. इस बीच प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है. नौ से 24 अक्टूबर तक प्रदेश में 133 करोड़ 88 लाख 77 हजार 215 रुपये की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा 14 करोड़ 77 लाख 26 हजार 30 रुपये नगद, 23 करोड़ 93 लाख 68 हजार 115 रुपये की अवैध शराब, नौ करोड़ 30 लाख एक हजार 400 रुपये के मादक पदार्थ, 51 करोड़ 77 लाख 97 हजार 936 रुये की अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 34 करोड़ 36 लाख 83 हजार 734 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. बता दें प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved