• img-fluid

    भाजपा की प्रदेश टीम में उम्रदराज नेताओं की रहेगी नोएंट्री

  • November 22, 2020

    • जल्द ही ऐलान कर सकते हैं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

    भोपाल। मप्र भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। शर्मा की टीम में उम्रदराज नेताओं को एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए क्राइटेरिया तय हो चुका है। 60 से ज्यादा उम्र के नेता मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे। उम्र का क्राइटेरिया से भाजपा संगठन में जगह पाने को लालायित कई नेता दौड़ से बाहर हो जाएंगे। यहां कई सीनियर नेता दबाव बना रहे थे कि उन्हें मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया तो कम से कम संगठन में सम्मान मिले। इसमें पूर्व मंत्री व तीन से चार बार के विधायक हैं। प्रदेश संगठन में नई टीम बनाने की कवायद जून-जुलाई से चल रही है। दिल्ली सूची भी गई, लेकिन उपचुनाव की वजह बताकर सारे नाम रोककर सिर्फ पांच महामंत्री बना दिए थे। इसी बीच प्रदेश के नए प्रभारी मुरलीधर राव की घोषणा हो गई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए सिरे से सभी नामों पर एक बार फिर विचार होगा। इस बार एससी, एसटी और ओबीसी की संख्या अधिक रहेगी। दो दिन पहले मुख्यमंत्री निवास पर करीब डेढ़ घंटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच संगठन के गठन और सत्ता में राजनीतिक नियुक्तियों पर बात हुई। इसके बाद तय हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष अपने स्तर से नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुछ नेताओं से चर्चा कर लें। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से बातचीत के बाद संगठन की टीम घोषित कर दी जाएगी। इधर शनिवार को पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला ने पार्टी दफ्तर पहुंचकर संगठन महामंत्री से मुलाकात की। इसे भी आगामी नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

    सिंधिया खेमे को संगठन में मिलेगी जगह
    प्रदेश संगठन की टीम में सिंधिया खेमे से दो-तीन लोगों को जगह मिल सकती है। इसमें एक-दो प्रवक्ता व एक चेहरा संगठन में होगा। पंकज चतुर्वेदी के साथ विधायक मनोज चौधरी और रक्षा सिरोनिया को पहले संगठन में रखने बात थी, लेकिन सिंधिया खेमा दोनों विधायकों को मंत्री बनवाना चाहता है।

    ये नेता हो सकते हैं टीम वीडी का हिस्सा
    बुंदेलखंड से ललिता यादव या लता वानखेड़े, चंबल से संध्या राय, जबलपुर से विनोद मिश्रा, आशीष दुबे, रीवा से दिव्यराज व कटनी से संजय पाठक, शहडोल से हिमाद्रि सिंह या नरेंद्र मरावी, भोपाल से आलोक शर्मा व शैलेंद्र शर्मा, झाबुआ से संगीता सोनी, निमाड़ से ही वेल सिंह भूरिया, चेतन कश्यप व होशंगाबाद से माया नारोलिया आदि नाम चर्चा में आ गए हैं।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने योगी के कार्यों को सराहा, कहा उप्र की छवि बदली है

    Sun Nov 22 , 2020
    लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनपद मीरजापुर और सोनभद्र की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर योगी सरकार की पीठ थपथपायी। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों और आम जनता का ध्यान रखने से लेकर विकास योजनाओं और इंसेफेलाइटिस के खिलाफ प्रभावी लड़ाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved