• img-fluid

    उम्र सीमा में छूट, फिजिकल टेस्ट की भी छुट्टी… अग्निवीरों को दो फोर्सेज में आरक्षण, राज्यसभा में बोली सरकार

  • July 24, 2024

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और असम राइफल्स में कांस्टेबल/राइफलमैन के पदों पर होने वाली नियुक्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. गृह राज्य मंत्री की तरफ से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी गई है.

    अग्निवीर के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में जवानों की भर्ती की जाती है. ये सशस्त्र बलों में नियुक्ति की एक नई कैटेगरी है. इसके तहत भर्ती होने वाले 75 प्रतिशत अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद बिना किसी पेंशन लाभ के रिटायर हो जाते हैं. बाकी के 25 फीसदी अग्निवीरों को रेगुलर सैनिकों के तौर पर फोर्स में शामिल कर लिया जाता है. यही वजह है कि सरकार ने अब उन 75 फीसदी अग्निवीरों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था कर दी है.


    गृह राज्य मंत्री ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पड़े पदों को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया, “सीएपीएफ और असम राइफल्स में 1 जुलाई, 2024 तक खाली पदों की संख्या 84,106 है, दोनों में 10,45,751 पदों की कुल स्वीकृती होती है.”

    उन्होंने बताया, “अप्रैल, 2023 से फरवरी, 2024 के बीच 67,345 लोगों की भर्ती की गई है. इसके अलावा, 64,091 खाली पदों को नोटिफाई किया गया है और ये पद भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं. ये साफ हो जाता है कि बलों के आकार की तुलना में खाली पदों की संख्या की वजह से ओवरटाइम का सवाल ही नहीं उठता है.”

    अग्निवीरों को लेकर हो रहे हंगामे के बीच गृह राज्य मंत्री ने बताया, “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)/राइफलमैन के पद पर भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% फीसदी खाली पदों को आरक्षित करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, ऊपरी आयु सीमा में छूट और फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से छूट का प्रावधान भी किया गया है.”

    Share:

    'माता जी बोलने में एक्सपर्ट हैं', निर्मला सीतारमण से बोले मल्लिकार्जुन खरगे; संसद में लगने लगे ठहाके

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. कल यानी मंगलवार, (23 जुलाई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया था. हालांकि, इस बजट से विपक्षी पार्टियां खुश नहीं हैं. इस बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved