img-fluid

पार्षद के लिए उम्र तय नहीं, लेकिन प्रयास होंगे युवाओं को मिले मौका : शर्मा

December 10, 2020


इंदौर। कल निजी यात्रा पर इन्दौर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्षद के उम्मीदवारों में युवाओं को मौका देने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन इसके लिए हमने कोई कानून नहीं बनाया और न ही उम्रसीमा तय की है। जो जीतने वाला उम्मीदवार होगा पार्टी उसे ही मौका देगी। पिछले दिनों भोपाल से खबर चल निकली थी कि भाजपा पार्षद के उम्मीदवारों में 45 साल तक के युवाओं को मौका देगी। कल इन्दौर पहुंचे शर्मा ने अग्रिबाण प्रतिनिधि से एक अनौपचारिक चर्चा में इससे इनकार नहीं किया, लेकिन कहा कि युवाओं को मौका देंगे, लेकिन हमने उम्र का कोई कानून नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि हमने मंडलों में 40 साल से कम के युवा लिए हैं, यह एक अच्छा प्रयास रहा है। नॉन-विधायकों के महापौर उम्मीदवार घोषित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी भाजपा कार्यकर्ता को टिकट देगी और जो जीतने लायक होगा उसे ही मौका दिया जाएगा।
किसान आंदोलन का अवार्ड वापसी से क्या मतलब?
किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसान अंादोलन से अवार्ड वापसी का क्या मतलब है? ये एक गैंग हैं जो मोदीजी के बनाए कानूनों का विरोध करने में आगे रहती है। किसान आंदोलन कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया है? के जवाब में उन्होंने कहा कि ये कांगेस के द्वारा किया जा रहा आंदोलन ही है। मोदीजी ने जो-जो कानून बनाया, एक गैंग ने उसका विरोध किया इनका काम ही विरोध करना है। प्रदेश में किसानों के बंद के असफल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ही आंदोलन के दौरान नहीं थे तो ये आंदोलन सफल कैसे होता?
हमारे यहां गुटबाजी नहीं, सब कार्यकर्ता
सिंधिया समर्थकों को भाजपा संगठन में लिए जाने की बात पर शर्मा ने कहा कि जो भाजपा में आ जाता है वो भाजपा का हो जाता है। यहां गुटबाजी नहीं है, सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं और सबको समान रूप से मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन में सबको काम मिलना चाहिए। सिंधिया के बारे में उन्होंने कहा कि सिंधियाजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं।
इमरती -गिर्राज का इस्तीफा समय पर स्वीकार
मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के इस्तीफे स्वीकार नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार के प्रश्न को वे टाल गए और कहा कि सबकुछ यहीं पर तय नहीं हो जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी के 48 घंटे में गठन पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है।
कमलनाथ को ठिकाने लगाया दिग्गी ने
दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है। वे कुछ भी बोलते हैं। वे तो मीडिया में कैसे बने रहें इसको लेकर बयान देते रहते हैं। पिछले महीने हुए उपचुनाव में वे गायब थे। शर्मा ने सीधे-सीधे कहा कि कमलनाथ को दिग्गी ने ही ठिकाने लगाया है, ताकि अपने बेटे के लिए रास्ता साफ हो जाए।

Share:

आईआरसीटीसी के शेयर में 13 प्रतिशत की गिरावट

Thu Dec 10 , 2020
मुम्बई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेच रही है। ऑफर फॉर सेल के लिए विंडो आज से खुल गया है जो कल तक यानी शुक्रवार तक रहेगा। सरकार ने ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1367 रुपये प्रति शेयर किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved