इंदौर (Indore)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पा फिल्म में अभिनय के बाद इस तरह की बीमारियों से लड़ रहे मरीजों की जानकारी सामने आने लगी है, लेकिन उनके दर्द को समझने और इलाज के लिए मदद के हाथ अब भी नहीं मिल रहे हैं। 19 साल के डेढ़ फीट के बच्चे को गोद में लेकर मां कलेक्टर से आर्थिक और व्यावसायिक मदद की गुहार लेकर पहुंची।
मल्हार पल्टन निवासी आफताब 19 साल से शारीरिक, दिमागी बीमारियों से लड़ रहा है। मां फेमदा अपने बेटे को मजदूरी कर पाल रही है, लेकिन अब जब इलाज और जीवनयापन मुश्किल हुआ तो कलेक्टर के समक्ष गुहार लेकर पहुंची। फेमदा ने बताया कि 2003 मेें बच्चे के पैदा होने के बाद उसे झटके आए और तब से वह इसी हालत में है। सिर का साइज और कद डेढ़ फीट तक तो बढ़ा, लेकिन उसके बाद सिर्फ उम्र बढ़ी। अन्य दो बच्चे और 19 साल के आफताब को पालना मुश्किल हो गया है। ई-रिक्शा की गुहार लगाते हुए कलेक्टर के समक्ष पहुंची महिला को जहां बीपीएल कार्ड मुहैया कराया गया, वहीं विकलांग सहायता पेंशन के तहत मिल रही 600 रुपए प्रतिमाह की रकम को 1200 करवाने के लिए मदद की गई। ज्ञात हो कि अमिताभ बच्चन ने पा फिल्म में इस तरह की बीमारी से पीडि़त बच्चे का किरदार निभाया था। उसी तर्ज पर आफताब का जीवन भी तेजी से बढ़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved