भोपाल। रीवा में 750 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट (MW Solar Power Plant) के सफल क्रियान्वयन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा (Madhya Pradesh Solar Energy) के क्षेत्र में नये कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि इसी कडी में 1500 मेगावॉट के आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है। प्लांट की 550 मेगावॉट आगर की 3 यूनिट के लिये विकासक चयन ऑनलाइन रिवर्स बिड प्रक्रिया 12 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजे शुरू की जायेगी।
मंत्री डंग ने शुक्रवार को बताया कि 12 जुलाई को होने वाली बिड प्रक्रिया में टाटा पावर, रिन्यू पावर, बीमपाव एनर्जी, एनटीपीसी, एक्मे सोलर, स्प्रिंग ग्रीन और अवाडा एनर्जी सहित देश की 12 कंपनियाँ भाग लेंगी। बिडिंग प्रक्रिया 2 रुपये 73 पैसे प्रति यूनिट के बेस टैरिफ पर होगी। उल्लेखनीय है कि रीवा प्रोजेक्ट में 2 रुपए 97 पैसे प्रति यूनिट का टैरिफ प्राप्त हुआ था। प्रदेश के लिये सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved