नई दिल्ली (New Delhi)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (second business day) मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market ) में एक बार फिर कमजोर शुरुआत (weak start) हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex Opening) 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है वहीं निफ्टी (Nifty) 22150 के नीचे पहुंच गया है। पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंकाओं के बीच रुपया में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार कुछ संभलता दिखा। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 346.34 (0.47%) अंकों की कमजोरी के साथ 73,071.29 पर जबकि निफ्टी 93.35 (0.42%) अंक फिसलकर 22,179.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved