नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 13वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। अगर दिल्ली की बात की जाए तो शनिवार को पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफ कर दिया। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
दिल्ली पेट्रोल 83.13 रुपये और डीज़ल 73.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.78 रुपये और डीज़ल 79.93 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 84.63 रुपये और डीज़ल 76.89 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 86.00 रुपये और डीज़ल के दाम 78.69 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 83.23 रुपये और डीज़ल 73.74 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ पेट्रोल 83.14 रुपये और डीज़ल 73.66 रुपये प्रति लीटर है और चंडीगढ़ में पेट्रोल 80.03 रुपये और डीज़ल 73.06 रुपये प्रति लीटर है।
पिछले 1 साल की बात करें तो जनवरी-फरवरी में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे बाद में मई तक दाम स्थिर है और लॉकडाउन के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में 11 से 13 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट के बाद लोग राहत की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ा दिया था।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 90.90 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.10 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 90.98 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.19 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 90.91 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.10 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 90.91 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.12 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 91.23 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.42 रुपये प्रति लीटर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved