मुंबई । सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) एक बार फिर दर्शकों का प्यार पाने में सफल साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर मंगलवार को फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं और अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। आनेवाले दिनों में यह एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वीकडेज की वजह से कमाई में भारी गिरावट हुई लेकिन यह तीसरा हफ्ता भी चल रहा है। इसे रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है और कमाई में भारी उछाल आ सकता है। फिल्म ने 19वें दिन भी खुद को मेंटेन रखा है।
गदर 2 का कलेक्शन
‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवर को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़ और सोमवार को लगभग 4.50 करोड़ कमाए। मंगलवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। वेब पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 19वें दिन मंगलवार को 5 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 465.65 करोड़ हो जाएगा। 29 अगस्त को ‘गदर 2’ की कुल ऑक्यूपेंसी 9.69 फीसदी रही।
‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। ‘गदर 2’ ने 16वें दिन ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी वर्जन का लाइफटाइम कलेकशन पहले ही पीछे छोड़ दिया है। ‘केजीएफ 2’ हिंदी ने 435.33 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर कॉमेडी-ड्रामा ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 85.05 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 41.37 करोड़ रुपये कमाए। ‘ओएमजी 2’ ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2 करोड़, शनिवार को 3.50 करोड़, रविवार को 4 करोड़ और सोमवार को लगभग 1.11 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। फिल्म मंगलवार को लगभग 1.50 करोड़ रुपये कमा सकती है। 19 दिन में इसका कुल कलेक्शन 138.43 करोड़ हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved