भोपाल। राजधानी के सतपुड़ा भवन (Satpura Building) की चौथी मंजिल पर एक बार फिर आग लग गई, जिसमें बड़े बजट वाले विभागों का रिकॉर्ड खाक होने से बच गया। सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने कमेटी बनाकर विभागों को रिकॉर्ड (Record) स्टोर (Store) करने के लिए सतपुड़ा भवन का खाली वाला पोर्सन आवंटित किया। कुछ विभागों ने रिकॉर्ड भी भिजवा दिया है। आगजनी की घटना पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़े बजट वाले विभागों का रिकॉर्ड भी स्वास्थ्य विभाग की तरह नष्ट हो जाता। मंगलवार शाम करीब 4 बजे चौथे फ्लोर पर धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे। 3 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर बुलाई गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी फईम ने बताया कि आग लगी, तब हम पास में ही थे। मौके पर पहुंचे तो देखा 5-6 जगह आग सुलग रही थी।
पिछले हफ्ते आवंटित किए थे कक्ष
पुराने रिकॉर्ड को स्टोर करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले महीने ही पंचायत, गृह, नगरीय प्रशासन, सीएम कार्यालय एवं अन्य विभागों के पुराने रिकॉर्ड को रखने के लिए सतपुड़ा भवन में कक्ष आवंटित किए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved