नई दिल्ली। एक बार फिर से सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 496 रुपए बढ़कर 50,297 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 49,801 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 2,249 रुपए उछलकर 69,477 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 67,228 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मुनाफे के साथ 1,898 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी हरे रंग में 26.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही था।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 411 रुपए की तेजी के साथ 50,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 411 रुपए यानी 0.82% की तेजी के साथ 50,715 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved